Rajya Sabha में Congress के Pratap Singh Bajwa के हंगामे से Chairman Venkaiah Naidu नाराज
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 11, 2021 18:14 IST2021-08-11T18:13:35+5:302021-08-11T18:14:20+5:30
Rajya Sabha में हंगामे से उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu बेहद नाराज नजर आए. उन्होंने निंदा करते हुए कहा, मैं कल कुछ सदस्यों द्वारा टेबल पर चढ़ जाने की घटना से बेहद दुखी और व्यथित हूं , मैं रात भर सोया नहीं हूं. Congress MP Pratap Singh Bajwa और AAP के Sanjay Singh (Aam Aadmi Party Sanjay Singh) टेबल पर चढ़ गए थे. Bajwa ने रूलबुक चेयर पर फेंकी थी.

















