googleNewsNext

दिल्ली में स्मॉग ने लगवा दी हेल्थ इमरजेंसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 2, 2019 13:22 IST2019-11-02T13:22:17+5:302019-11-02T13:22:17+5:30

दिल्ली का दम घुट रहा है. दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है. स्मॉग के सफेद शैतान ने दिल्ली को अपने आगोश में ले रखा है. और इससे छुटकारा पाने का कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. या तो दिल्ली में बारिश हो या तेज हवा चले तब तक पूरे एनसीआर के लोगों को मास्क के अंदर से ही सांस लेनी होगी. लेकिन दिल्ली सरकार ने इस बीच सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ और प्रदूषण घटाने के लिए 12 दिन की ऑड इवेन स्कीम के दौरान सरकारी आफिस टाइमिंग में बदलाव किया है

टॅग्स :वायु प्रदूषणस्मोगदिल्लीअरविन्द केजरीवालAir pollutionsmogdelhiArvind Kejriwal