googleNewsNext

PM Modi ने गिनाए New Farm Act के फायदे, कहा- विपक्षी दल ना किसानों के साथ ना जवानों के

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 29, 2020 16:21 IST2020-09-29T16:21:50+5:302020-09-29T16:21:50+5:30

कृषि विधेयकों पर विपक्ष और किसानों के लगातार प्रदर्शन के बीच मंगलवार को पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने नए फार्म एक्ट का विरोध करने वालों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा जिन सामानों की किसान पूजा करते हैं, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा उन्होंने कहा विपक्ष न किसानों के साथ है और न जवानों के साथ। विपक्ष ने राम मंदिर के भूमि पूजन का भी विरोध किया था। इस वीडियो में हम आपको पीएम मोदी के लेटेस्ट स्पीच की सभी बड़ी बातें बताएंगे...

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकिसान विरोध प्रदर्शनNarendra Modifarmers protest