googleNewsNext

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज को ममता बनर्जी ने बताया बिग ज़ीरो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2020 22:28 IST2020-05-13T22:28:15+5:302020-05-13T22:28:15+5:30

आत्म निर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी कल 20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया. वित्त मंत्री ने आज उसकी पाई-पाई का हिसाब दिया. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा आज की गई घोषणाएँ व्यवसायों  खासकर लघु , मझोले और मध्यम उद्योगों की समस्याएं हल करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेंगी. घोषित कदम लिक्विडिटी को बढ़ावा देंगे,उद्यमियों को मजबूत बनाएंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना को मजबूत करेंगे.

पैकेज के हिसाब-किताब के बाद बारी धन्यवाद देने की थी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा वो एमएसएमई सेक्टर के लिए कल से ही ऑनलाइन लोन मेला शुरू करने जा रहे हैं. इस मेले में 36000 व्यापारियों को 1600 से  2000 करोड़ तक की राशि का लोन बांटा जाएगा. 

 20 लाख करोड़ के पैकेज के बाद शेयर बाजारों में जान लौट आई. सेंसेक्स 637 अंक की छलांग के साथ 32,000 अंक के पार निकल गया. 

टॅग्स :आर्थिक पैकेजनरेंद्र मोदीनिर्मला सीतारमणकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनEconomic PackageNarendra Modinirmala sitharamanCoronavirus in IndiaCoronavirus HotspotsCoronavirus Lockdown