googleNewsNext

कोविड 19: प्रवासी मज़दूरों, वेंटिलेटर्स और वैक्सीन के लिए पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ का पैकेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2020 12:23 AM2020-05-14T00:23:07+5:302020-05-14T00:23:49+5:30

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के इकॉनॉमिक पैकेज के बाद PM CARES फंड ट्रस्ट ने COVID-19 से लड़ने के लिए 3 100 करोड़ रुपये का पैकेज आवंटित किया है. इस 3100 करोड़ रुपये में से, लगभग 2000 करोड़ रुपये से वेंटिलेटर की खरीदे जाएंगे. बचने वाले 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए किया जाएगा. कोरोनावायरस के टीके के विकास के लिए 100 करोड़ का रुपये दिए जाएंगे. इस पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधान मंत्री ने इस फंड में दान देने वाले सभी को उनकी उदारता के लिए धन्यवाद दिया. 
 

टॅग्स :पीएम केयर्स फंडनरेंद्र मोदीकोरोना वायरस इंडियाप्रवासी मजदूरPM Cares FundNarendra ModiCoronavirus in IndiaMigrant labour