googleNewsNext

Nirbhaya के दोषियों ने Death Warrant पर रोक के लिए Court में दी अर्जी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 1, 2020 13:04 IST2020-03-01T13:04:31+5:302020-03-01T13:04:31+5:30

निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा की तारीख एक बार फिर नज़दीक आ रही है। लेकिन एकबार फिर दोषियों ने कानूनी दांव-पेंच के जरिए फांसी टालने की कोशिश शुरू कर दी है। निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार दोषियों में से दो ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत का रुख किया और तीन मार्च को मृत्यु वारंट के अमल पर रोक लगाने का अनुरोध किया। सभी चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी दी जानी है। ऐसे में सवाल उठता है कि चारों दोषी कबतक कानून का सहारा लेकर बचते रहेंगे।

टॅग्स :निर्भया गैंगरेपNirbhaya Gangrape