NCP मुखिया शरद पवार ने सांसदों के निलंबन और किसान आंदोलन पर मोदी सरकार को घेरा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2020 17:19 IST2020-09-22T17:18:53+5:302020-09-22T17:19:07+5:30
एनसीपी मुखिया शरद पवार ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर मराठा आरक्षण और सुशांत सिंह की राजपूत की सुसाइड मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा। साथ ही राज्यसभा से निलंबित हुए 8 सांसदों के समर्थन में उन्होंने एक दिन के उपवास का भी ऐलान किया। पवार ने कहा कि उन्होंने कभी भी कोई बिल ऐसे पास होते हुए नहीं देखा है। सदस्यों को अपने विचार सामने रखने के लिए निलंबित किया गया है, मैं उनके समर्थन में एक दिन का उपवास रख रहा हूं। #SharadPawar#FarmBills#Rajyasabha#lokmathindi

















