googleNewsNext

UGC ने जारी की UG-PG के लिए Acedamic Calender 2020-21, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2020 08:01 PM2020-09-22T20:01:38+5:302020-09-22T20:01:38+5:30

कोरोना महामारी के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए नया अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC के द्वारा जारी नये कलैंडर के मुताबिक देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का नया शैक्षणिक सत्र इस बार एक नवंबर में शुरू होगा। लॉकडाउन अवधि में छूटी पढ़ाई की भरपाई के लिए कॉलेजों में अब सप्ताह में छह दिन पढ़ाई होगी। इसके साथ ही यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में सर्दी, गर्मी की छुट्टियां भी समाप्त कर दी है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शैक्षणिक कैलेंडर को संशोधित करने के लिए गठित एक समिति के दिशा-निर्देशों को यूजीसी ने स्वीकार कर लिया है और इसके अनुसार विश्वविद्यालयों ने हर सप्ताह छह दिन के शिक्षण कार्यक्रम की सिफारिश की है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आयोग ने समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और सत्र के लिए विश्वविद्यालयों के ग्रुजएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों के पहले साल के लिए शैक्षणिक कैलेंडर पर यूजीसी दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी है।’’

टॅग्स :रमेश पोखरियाल निशंकRamesh Pokhriyal