googleNewsNext

ब्रिगेडियर लिड्डर की 16 वर्षीय बेटी ने दी पिता की चिता को अग्नि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2021 20:11 IST2021-12-10T20:10:46+5:302021-12-10T20:11:09+5:30

Brigadier L S Liddar Funeral । Brigadier L S Liddar की 16 वर्षीय बेटी ने दी पिता की चिता को अग्नि । तमिलनाडु के कन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दिल मजबूत कर अपने पति की अंतिम विदाई की रस्म पूरी करते हुए. बिग्रेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी की आंखों के आंसू सूख गए.

टॅग्स :भारतीय सेनाहेलीकॉप्टरIndian armyhelicopter