फिल्ममेकर अली अकबर ने इस्लाम छोड़ने का क्यों किया एलान?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2021 01:42 PM2021-12-11T13:42:58+5:302021-12-11T13:43:49+5:30
Filmmaker Ali Akbar quits Islam।Filmmaker Ali Akbar ने Islam छोड़ने का किया एलान।Bipin Rawat।Kerala । सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 जवानों की अचानक मौत से पूरे देश में गमगीन माहौल है. देशभर में लोग हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लोगों का अपने-अपने तरीके से सम्मान देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ कुछ कट्टरपंथी तत्व इस दुख की घड़ी में भी दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सैनिकों की मौत पर भल-बुरा कहने से बाज नहीं आ रहे.