googleNewsNext

Manmohan Singh ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, दिए 5 सुझाव | CoronaVirus| Covid-19 Vaccination

By गुणातीत ओझा | Updated: April 18, 2021 21:53 IST2021-04-18T21:52:27+5:302021-04-18T21:53:15+5:30

कोरोना को हराने के लिए मनमोहन सिंह ने
पीएम मोदी को दिए 5 सुझाव

Manmohan Singh Suggestions to PM Modi on Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और वैक्सीनेशन को तेज करने का सुझाव दिया है। कोरोना से हो रही तबाही का जिक्र करते हुए पूर्व पीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर 5 सुझाव दिए हैं। इनमें यह भी कहा गया है कि 45 साल से कम उम्र के लोगों के टीकाकरण की भी छूट दी जाए। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा है कि महामारी को काबू करने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा है कि कितने लोगों को टीका लगा है, यह आंकड़ा ना देखकर हमें इस पर फोकस करना चाहिए कि आबादी के कितने फीसद लोगों को टीका लगा है।

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियामनमोहन सिंहनरेंद्र मोदीCoronavirus in IndiaManmohan SinghNarendra Modi