googleNewsNext

COVID-19: Devendra Fadnavis ने Uddhav सरकार पर लगाया Remdesivir को लेकर बड़ा आरोप | Maharashtra News

By गुणातीत ओझा | Published: April 18, 2021 06:18 PM2021-04-18T18:18:52+5:302021-04-18T18:19:50+5:30

Maharashtra Covid-19

रेमडेसिविर पर BJP और उद्धव सरकार 
में क्यों मचा घमासान?

Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और उद्धव सरकार के बीच कोरोना को लेकर सियासत तल्ख होती जा रही है। कोरोना के एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर दोनों दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने रेमडेसिवर का स्टॉक छुपाने के आरोपी एक फार्मा कंपनी के कार्मचारी से पूछताछ का विरोध किया। दरअसल, मुंबई पुलिस ने रेमडेसिविर दवा का भंडार छुपाने को लेकर फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''उन्होंने कम से कम रेमडेसिविर की 60,000 शीशियां जमा कर रखी थीं। कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा की कमी की वजह से राज्य और केंद्र सरकार ने उन्हें इसे घरेलू बाजार में ही बेचने की इजाजत दी है। इसके बावजूद रेमडेसिविर को स्टॉक कर एक्सपोर्ट करने की कोशिश की जा रही है।

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनादेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेCoronavirus in MaharashtraDevendra FadnavisUddhav Thackeray