छोटे बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी को कहे अपशब्द, प्रियंका गांधी ने कराया चुप
By रजनीश | Updated: May 1, 2019 19:39 IST2019-05-01T19:39:00+5:302019-05-01T19:39:00+5:30
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था जिसमें कुछ बच्चे प्रियंका के सामने 'चौकीदार चौर है' का नारा लगा रहे थे। वीडियो में कुछ बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द प्रयोग करते भी सुने जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करके ट्विटरबाज बच्चों को इस तरह की बातें सिखाने के लिए कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के समर्थक प्रियंका का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस महासचिव ने बच्चों को इसके लिए मना किया जो वीडियो में साफ दिख रहा है।

















