Modi-Trump के सामने Kailash Kher देंगे जबरदस्त परफॉर्मेंस, गाएंगे जय जयकारा
By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 22, 2020 15:26 IST2020-02-22T15:26:12+5:302020-02-22T15:26:12+5:30
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। वो 24 फरवरी की दोपहर अहमदाबाद में लैंड करेंगे। उनके सम्मान में मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कैलाश खेर स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं। अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कैलाश ने बताया कि इसकी शुरुआत जज जयकारा गाने से होगी और समाप्ति बम बम लहरी से। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बस चले तो मैं इस गाने पर ट्रंप को भी नचाऊं।

















