googleNewsNext

Indian Railway Update: अब रेल सफर में लगेज को लेकर ना हों परेशान, रेलवे घर तक पहुंचाएगी सामान

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 23, 2020 14:59 IST2020-10-23T14:59:38+5:302020-10-23T14:59:38+5:30

यात्रा में सामान को ढोने का काम सभी के लिए एक मुश्किल अनुभव होता है। कई बार तो सामान बहुत ज्यादा होने पर टेंशन काफी बढ़ जाती है। खासकर पूरे सामान को घर से ट्रेन तक लाने और फिर ट्रेन से घर तक ले जाना बेहद मुश्किल काम होता है। स्टेशन पर तो फिर भी कुली की सुविधा मिल जाती है लेकिन स्टेशन से बाहर निकलते ही मुश्किलें शुरू हो जाती हैं

टॅग्स :भारतीय रेलindian railways