googleNewsNext

Bihar Election 2020: पीएम मोदी ने भोजपुरी में दिया भाषण, गलवान के शहीदों को ऐसे किया नमन

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 23, 2020 02:34 PM2020-10-23T14:34:33+5:302020-10-23T14:34:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार चुनाव के लिए कैंपेन का आगाज किया। शुक्रवार को बिहार में उनकी तीन रैलियां होनी हैं। सबसे पहले सासाराम में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की। पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार के स्‍वाभिमानी और मेहनती भाई बहन आप सबे के प्रणाम। अन्‍नदाता, मेहनतकश, किसान भाई-बहन लोग के इ धान के कटोरा कहल जाये गौरवशाली धरती के हम नमन करत बानी। मां मुंडेश्‍वरी ताराचंडी माता के इ पावन भूमि पर रऊरा सबकर अभिनंदन करत बानी।'

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020नरेंद्र मोदीBihar Assembly Election 2020Narendra Modi