googleNewsNext

India China Tension: चीनी विदेश मंत्रालय का आरोप, भारतीय सैनिकों ने पहले की फायरिंग, भारत का इनकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2020 18:29 IST2020-09-08T18:29:26+5:302020-09-08T18:29:26+5:30

पिछले कुछ महीनों से पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती इलाके में कई जगहों पर चीन और भारत के सैनिकों के बीच तनाव जारी है। इसी बीच 7 सितंबर की रात को एक बार फिर से दोनों पक्षों में झड़प हुई। भारत और चीन दोनों देशों ने माना है कि सीमा पर करीब 45 साल से अधिक समय के बाद दोनों देशों की सेना ने फायरिंग की है। LAC पर हुई फायरिंग को लेकर एक तरफ जहां चीन भारत पर पहले फायरिंग करने का आरोप लगा रही है, तो भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। #IndiaChinaTension#IndiaChinaFaceoff#ChinaGlobalTimes

टॅग्स :चीनभारतीय सेनालद्दाखChinaIndian armyLadakh