googleNewsNext

India China Tension: लद्दाख एलएसी फायरिंग पर भारतीय सेना का बयान, कहा- चीन ने की उकसावे वाली कार्रवाई

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 8, 2020 12:36 PM2020-09-08T12:36:12+5:302020-09-08T12:36:12+5:30

अपनी फितरत से मजबूर चीन ने एकबार फिर चालबाजी दिखाई है, लेकिन भारतीय सेना ने एकबार फिर चीन की हरकत का पर्दाफाश किया है। चीन ने आरोप लगाया था कि भारतीय सेना ने एलएसी पार करके वार्निंग शाट्स दागे हैं। इस घटना पर अब भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है जिससे चीज़े साफ हो जाती हैं।

भारतीय सेना ने चीन के दावाों को झुठलाते हुए कहा है कि पीएलए के जवानों ने उकसावे वाली कार्रवाई की। सेना ने साफ कहा कि उसने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पार नहीं की और न ही गोलियां चलाईं। सेना ने कहा कि चीन की पीएलए बातचीत जारी रहने के बावजूद समझौतों का उल्‍लंघन कर रही है। जबकि भारत एलएससी पर तनाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। चीनी सेना राजनयिक पर बातचीत के बीच समझौते का उल्लंघन कर रही है और आक्रमक युद्धाभ्यास कर रही है.

टॅग्स :भारतीय सेनाइंडियाचीनIndian armyIndiaChina