googleNewsNext

Sputnik-V अन्य वैक्सीन से कितनी है अलग, क्यों पड़ा स्पुतनिक नाम, जानें रूसी वैक्सीन के बारे में सबकुछ

By गुणातीत ओझा | Updated: April 13, 2021 21:30 IST2021-04-13T21:29:18+5:302021-04-13T21:30:22+5:30

Sputnik-V

वैक्सीन क्यों है खास?
अन्य वैक्सीन से कितनी अलग और असरदार?

Sputnik-V: देश में तीसरी कोरोना वैक्सीन के रूप में रूस की स्पुतनिक-वी को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-वी को पूरी तरह सुरक्षित और संक्रमण रोकने में कारगर पाए जाने के बाद ही इसे हरी झंडी दी। भारत में अभी इस्तेमाल हो रही एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की तुलना में ये ज्यादा प्रभावी है। रूसी वैक्सीन परीक्षण में 92 फीसद कारगर पाई गई है। 

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोविड-19 इंडियाcoronavirus vaccineCOVID-19 India