googleNewsNext

Sachin Waze होंगे बर्खास्त | Mumbai Police| Maharashtra News| Antilia Case| Anil Deshmukh

By गुणातीत ओझा | Published: April 13, 2021 05:21 PM2021-04-13T17:21:14+5:302021-04-13T17:22:05+5:30

सचिन वाझे होंगे बर्खास्त
उल्टी गिनती शुरू

मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक सामग्री रखी कार मिलने और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने हाल ही में महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को पत्र लिखकर मामले के संबंध में दस्तावेज देने को कहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इसमें हिरेन की मौत के संबंध में दर्ज प्राथमिकी की प्रति और उनकी पत्नी का बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने हिरेन की मौत के मामले में वाझे की भूमिका होने का संदेह जताया था। उन्होंने कहा कि एटीएस ने मुंबई पुलिस को दस्तावेज मुहैया करा दिये हैं।

टॅग्स :सचिन वाझेअनिल देशमुखमुकेश अंबानीमुंबईSachin VazeAnil Deshmukhmukesh ambaniMumbai