Gwalior Road Accident: में भीषण सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा से टकराई तेज रफ्तार बस, 13 की मौत
By गुणातीत ओझा | Updated: March 23, 2021 15:21 IST2021-03-23T15:20:39+5:302021-03-23T15:21:36+5:30
Gwalior Road Accident: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तेज रफ्तार बस कई लोगों के लिए काल बन गई। बस की चपेट में आए 13 लोग जान गंवा चुके हैं। हादसा तब हुआ जब ओवरलोड ऑटो रिक्शा बस के सामने आ गया और दोनों ही वाहनों के चालक ने नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि ऑटो ओवरलोड था, इसमें ड्राइवर समेत 13 लोग सवार थे। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को निकालने का काम किया। बता दें मृतकों में 12 महिलाएं हैं और एक ऑटो चालक शामिल है।

















