googleNewsNext

Covishield vaccine के दूसरे डोज का टाइम क्यों बढ़ा ? जो ले चुके उनका क्‍या होगा? Dr Ravi Godse

By गुणातीत ओझा | Published: March 23, 2021 03:25 PM2021-03-23T15:25:09+5:302021-03-23T15:26:01+5:30

Covishield
दूसरे डोज का टाइम क्यों बढ़ा ?
जो ले चुके उनका क्‍या होगा?

Covishield vaccine dose interval news: कोविशील्‍ड की पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतराल बढ़ दिया गया है। समय का यह अंतराल 4 से 6 हफ्तों के बजाय 4 से 8 हफ्ते कर दिया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार सभी राज्‍यों को निर्देश जारी कर चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने पत्र के जरिये सभी टीकाकरण केंद्रों को सूचित किया है कि मौजूदा वैज्ञानिक सबूत दर्शाते हैं कि अगर कोविशील्‍ड की दूसरी डोज 6 से 8 हफ्तों के बीच लगाई जाए तो सुरक्षा बढ़ जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि इसे 6 से 8 हफ्ते कर सकते हैं लेकिन  8 हफ्तों से ज्‍यादा नहीं। कोविशील्ड की दूसरी डोज के समय को बढ़ाने के बाद आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे। आइये आपके सभी सवालों के जवाब तलाशन की कोशिश करते हैं..

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाcoronavirus vaccineCoronavirusCoronavirus in Delhi