Ghulam nabi azad rajya sabha farewell speech|jammu kashmir|pakistan muslims|गुलाम नबी आजाद
By गुणातीत ओझा | Updated: February 11, 2021 01:53 IST2021-02-11T01:52:44+5:302021-02-11T01:53:17+5:30
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो गया है। राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के अंतिम कार्यदिवस पर सदन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य दलों के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।
''मैं वो खुशकिस्मत हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गया''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो गया है। राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के अंतिम कार्यदिवस पर सदन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य दलों के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी। आजाद ने सभी को शुक्रिया कहते हुए अपने लंबे राजनीतिक अनुभवों को कुछ किस्सों के जरिए साझा किया।
जम्मू से आने वाले गुलाम नबी ने कहा कि उन्होंने देशभक्ति महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और मौलाना आजाद को पढ़कर सीखी है। गुलाम नबी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और संजय गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया। इसके साथ ही गुलाम नबी ने बताया कि कश्मीर के हालात पहले कैसे हुआ करते थे और अब कितना बदलाव आ गया है। साथ ही पाकिस्तान के बारे में भी अपनी राय रखी।
गुलाम नबी ने सदन में बताया, ''मैं कश्मीर के सबसे बड़े SP कॉलेज में पढ़ता था। वहां 14 अगस्त और 15 अगस्त दोनों मनाया जाता था। 14 अगस्त (पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस) मनाने वालों की संख्या ज्यादा थी। मैं और मेरे कुछ साथी 15 अगस्त मनाते थे और ऐसे लोग बहुत कम थे। लेकिन उसके बाद हम एक हफ्ता कॉलेज नहीं जाते थे क्योंकि वहां पिटाई होती थी। उस वक्त से निकलकर हम यहां तक पहुंचे हैं।''
गुलाम नबी ने कहा, ''मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो पाकिस्तान कभी नहीं गया, लेकिन जब मैं पढ़ता हूं वहां किस तरह के हालात हैं तो मुझे फख्र महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं। विश्व में अगर किसी मुसलमान को गौरव होना चाहिए तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को होना चाहिए।

















