कैसे शराब के एक पैग ने 34 साल ही Model JESSICA LAL की जान ले ली | Jessica Lal Murder Case
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 6, 2020 11:41 IST2020-01-06T11:41:58+5:302020-01-06T11:41:58+5:30
हू किल्ड जेसिका... ये बात सारी दुनिया जानती थी लेकिन जेसिका के हत्यारों को सलाखों के पीछे जाने में सालों लग गए... जी हां, 21 साल पहले. 30 अप्रैल 1999 को अगर जेसिका को शराबी मनु शर्मा ने गोली नहीं मारी होती तो आज जेसिका 55 साल की होती और मॉडलिंग की दुनिया में एक बड़ानाम होती. लेकिन अफसोस शराब के एक पैग ने 34 साल की उम्र में जेसिका को हमेशा के लिए खामोश कर दिया.
नमस्कार... आज उसी जेसिका का जन्मदिन है... हम आज आपको बताएंगे 30अप्रैल 1999 की उस काली रात जेसिका के साथ क्या हुआ था... कैसे अमीरबाप का बिगड़ा हुआ बेटा शराब के नशे में उसी शराब के एक और पैग के लिए जेसिका की जान ले लेता है.

















