googleNewsNext

जेएनयू हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2020 03:01 PM2020-01-06T15:01:39+5:302020-01-06T15:12:45+5:30

जेएनयू हिंसा केस की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है.. जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया है..अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि दंगा करने और सम्पति को नुकसान पहुंचाने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है..दिल्ली पुलिस सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया में मौजूद सामग्री की भी जांच करेगी...क्राइम ब्रांच नकाबपोश हमलावरों के बारे में सबूत इकट्ठा करने के लिए जेएनयू के छात्रों से भी बात करेगी.. वहीं जेएनयू के अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें जेएनयू का पूरा अपडेट दिया..एचआरडी मंत्रालय ने रविवार को जेएनयू रजिस्टार प्रमोद कुमार से छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था..रविवार रात हुई हिंसा के बाद शास्त्री भवन में एचआरडी मंत्रालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.. वहीं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालस हिंसा मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप नेताओं की एक बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से फोन पर बात कर जेएनयू के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाने को कहा था.. गृह मंत्री ने कल दिल्ली पुलिस के प्रमुख अमुल्या पटनायक से भी बात कर उन्हें मामले की जांच करने का आदेश दिया था..कांग्रेस ने जेएनयू में हिंसा को लेकर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमलावरों का संबंध भाजपा से है ..रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि क्या गृह मंत्री के मौन समर्थन के बिना हिंसा का नंगा नाच हो सकता था? उन्होंने ट्वीट किया, ''मोदी जी और अमित शाह जी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है? कभी फ़ीस वृद्धि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी सविंधान पर हमले का विरोध हो, तो छात्रों की पिटाई.. अब जवाहर लाल नेहरू में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और वो भी सरकारी संरक्षण में! यह मोदी-शाह का छात्रों के लिए गुजरात मॉडल है

 

 

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)दिल्ली पुलिसक्राइम न्यूज हिंदीJawaharlal Nehru University (JNU)delhi policecrime news hindi