Lockdown के बीच Telangana से Jharkhand के बीच Migrant Labour के लिए पहली Special Train रवाना
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 1, 2020 13:17 IST2020-05-01T13:17:10+5:302020-05-01T13:17:10+5:30
प्रवासी मजदूरों की घर भेजने की मांग के बीच रेलवे ने पहली ट्रेन चलाई है। तेलंगाना के लिंगमपल्ली से 1200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक लेकर जाने वाली पहली ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई। आरपीएफ के डीजी ने बताया कि ट्रेन में 24 बोगियां हैं। यह अब तक प्रवासियों के लिए शुरू की गई पहली ट्रेन है। आपको पंजाब, बिहार और तेलंगाना ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि उनके राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएं। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र से यह अनुरोध किया था लेकिन उनकी मांग खारिज कर दी गई थी।

















