googleNewsNext

उद्धव ठाकरे को नामित नहीं करेंगे राज्यपाल, चुनाव आयोग को लिखी चिठ्ठी में जल्दी चुनाव कराने का अनुरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2020 12:42 AM2020-05-01T00:42:54+5:302020-05-01T00:42:54+5:30

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए वो राहत भरी खबर आ ही गयी जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार था. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव करान की अपील की है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर जल्दी से जल्दी महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली 9 सीटों पर चुनाव करवाने का अनुरोध किया है. विधान परिषद की ये 9 सीटें जो 24 अप्रैल से ही खाली हैं. आज चुनाव आयोग की महाराष्ट्र की 9 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए शामिल होंगे. राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ काली सीटों पर जल्दी से जल्दी चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने राज्य में मौजूद अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने के लिये नौ सीटों पर चुनाव कराने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया है, जो 24 अप्रैल से खाली हैं. राजभवन से जारी पत्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि केंद्र ने देश में लॉकडाउन लागू करने के सिलसिले में कई छूट की घोषणा की है. उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘उस अनुसार, विधान परिषद सीटों के लिये चुनाव खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं. राजभवन से जारी बयान में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना पड़ेगा. चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संकट के चलते इन 9 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया रोक रखी है. 
 

टॅग्स :उद्धव ठाकरे सरकारमहाराष्ट्र में कोरोनामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019मोदीचुनाव आयोगकोरोना वायरस लॉकडाउनUddhav Thackeray GovernmentCoronavirus in MaharashtraMaharashtra Assembly Election 2019modielection commissionCoronavirus Lockdown