googleNewsNext

लॉकडाउन में स्पेशल ट्रेन से घर पहुंचे मज़दूरों के चेहरे खिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2020 11:05 AM2020-05-02T11:05:59+5:302020-05-02T11:20:13+5:30

लॉकडाउन में देश भर के अलग अलग हिस्सों में फंसे कामगारों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. लॉकडाउन में झारखंड के 1,250 से अधिक प्रवासी कामगार और दूसरे लोग शुक्रवार रात जब तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से यहां हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. लातेहार के एक प्रवासी कामगार का कहना है कि तेलंगाना में उसे जहां रखा गया था, वहां रहने और खाने की व्यवस्था बहुत खराब थी, जिसके चलते प्रवासी भारी परेशानी में थे लेकिन अब मैं अपने घर पहुंचकर बहुत खुश हूं. इसी प्रकार हैदराबाद से आए रामगढ़ के एक कामगार का कहना है कि एक महीने से भी अधिक समय से बिना किसी काम के वहां फंसा हुआ था.  

 तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से शुक्रवार तड़के लगभग पांच बजे झारखंड के 1,250 से अधिक प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लेकर चली विशेष ट्रेन रात्रि लगभग सवा ग्यारह बजे यहां हटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को उनके राज्य पहुंचाने के लिए चलाई गई पहली विशेष ट्रेन से पहुंचे लोगों का स्वागत रांची में अधिकारियों ने फूल, खाने के पैकेट और पानी के साथ किया. तेलंगाना से चली विशेष ट्रेन पूरी तरह सैनेटाइज किये गये हटिया रेलवे स्टेशन पर रात्रि लगभग सवा ग्यारह बजे पहुंची. रांची में पहले से तैनात 60 बसों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सभी प्रवासियों को उनके जिले के लिए रवाना कर दिया गया. 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसप्रवासी मजदूरहेमंत सोरेनमोदीश्रमिक स्पेशल ट्रेनCoronavirus LockdownCoronavirusMigrant labourHemant SorenmodiShramik Special Train