Farmers Protest: केंद्र सरकार-किसान संगठनों के बीच 21 January को होगी बैठक, क्या निकलेगा हल ?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 19, 2021 20:38 IST2021-01-19T20:31:28+5:302021-01-19T20:38:08+5:30
आज हम आपसे बात करेंगे किसान आंदोलन पर जो पिछले 55 दिनों से अपनी मांग को लेकर दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर प्रदर्शन कर हैं। इसपर हमसे बातचीत करने के लिए हमारे साथ हैं लोकमत दिल्ली के रेसिडेंट एडिटर विकास जाडे जी. देश और दुनिया की बड़ी खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल लोकमत हिंदी को सब्सक्राइब कर लीजिए.. अगर आप ये वीडियो फेसबुक पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल लोकमत हिंदी को सब्सक्राइब कर लीजिए.

















