googleNewsNext

Priyanka Gandhi की गैर गांधी अध्यक्ष टिप्पणी पर Congress में छिड़ी बहस, नेताओं ने ओढ़ी खामोशी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 20, 2020 14:06 IST2020-08-20T14:06:39+5:302020-08-20T14:06:39+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 'गैर गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष हो' बयान ने कांग्रेस के अंदर नई बहस छेड दी है. इस बयान को लेकर पार्टी का कोई नेता खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. प्रदीप छिब्बर और हर्ष शाह की किताब 'इंडिया टूमारो' में की गई प्रियंका की इस टिप्पणी का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ज़रूर खुल कर समर्थन किया ,उन्होंने कहा कि जो मुद्दा उन्होंने उठाया प्रियंका की टिप्पणी उसी तर्ज़ पर आयी है।

टॅग्स :प्रियंका गांधीराहुल गांधीसोनिया गाँधीPriyanka GandhiRahul GandhiSonia Gandhi