googleNewsNext

SBI ग्राहकों को Minimum Balance के जुर्माने और SMS Charge से मुक्ति, 44 करोड़ खाताधारकों को फायदा

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 20, 2020 04:34 PM2020-08-20T16:34:36+5:302020-08-20T16:34:36+5:30

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बचत खाताधारकों को दो बड़ी राहत दी है। अब खाते में मिनिमम बैलैंस ना रखने पर लगने वाला जुर्माना माफ कर दिया गया है। साथ ही ग्राहकों से एसएमएस के लिए लिया जाने वाला शुल्क भी अब नहीं वसूला जाएगा। एसबीआई की इस बड़ी घोषणा से करीब 44 करोड़ ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचने की उम्मीद है। स्टेट बैंक ने ट्वीट कर कहा है, ''SBI के सेविंग अकाउंटहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है! अब आपको एसएमएस सेवा और मासिक औसत बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।''

टॅग्स :स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(एसबीआई)State bank of India