कोरोनावायरस: स्पेशल ट्रेन का टिकट बुक करना है तो बताना होगा गंतव्य का पता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2020 00:40 IST2020-05-15T00:40:37+5:302020-05-15T00:40:37+5:30
अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो अब से आपको उस जगह का पता बताना होगा जहां आप जा रहे हैं. इसका मकसद ये है कि जरूरत पड़ने पर यात्रियों से संपर्क करना है. इसके अलावा रेलवे आज संकेत दिया कि 30 जून तक सिर्फ स्पेशल गाड़ियां ही चलेंगी, लेकिन कैंसिल की गयी टिकटों का का पूरा रिफंड मिलेगा. रेलवे का कहना है कि 12 मई से चलाई जा रही राजधानी जैसी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले सभी पैसेंजर्स को अब अपना पता देना होगा जहां वो जा रहे हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 मई से ही इसकी शुरूआत कर दी गयी है. ये जानकारी रेलवे यात्रियों के संपर्कों का पता लगाने के लिए कर रहा है. रेलवे का कहना है कि अगर किसी पैसेंजर के बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिलती है तो इसकी जरूरत पड़ सकती है.

















