googleNewsNext

Ladakh में पीछे हटेगा China, 400 टैंक-गोलाबारूद के साथ फिंगर 8 में जाएगा वापस

By गुणातीत ओझा | Updated: November 13, 2020 13:07 IST2020-11-13T13:06:38+5:302020-11-13T13:07:43+5:30

पिछले आठ महीनों से लद्दाख में एलएसी पर डटी हुई चीनी फौज तीन चरणों में पीछे हटने को राजी हो गई है। अगले एक हफ्ते में वह 30 फीसदी जवानों को पीछे ले जाने पर सहमति जता चुकी है। पर भारतीय पक्ष अभी भी आशंकित है। यह वापसी मई 2021 तक पूरी होने की संभावना है। दोनों पक्षों द्वारा फौज हटाने की सहमति 6 नवंबर को कोर कमांडर स्तर पर चुशूल में बातचीत के दौरान हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, पहले दौर में दोनो देशों की आर्म्ड व्हीकल यानी कि तोप और टैंक एलएसी से पीछे जाएंगे।

टॅग्स :चीनशी जिनपिंगलद्दाखChinaxi jinpingLadakh