चैन्नई में पानी की किल्लत: कंपनी का आदेश, घर से काम करें कर्मचारी
By ज्ञानेश चौहान | Updated: June 14, 2019 18:11 IST2019-06-14T18:11:48+5:302019-06-14T18:11:48+5:30
घर पर बैठकर दफ्तर का काम करने की तमन्ना तो बहुत से कर्मचारी रखते हैं लेकिन इसका लुत्फ चेन्नई के चंद कर्मचारी उठानेवाले हैं. यहां के ओल्ड महाबलीपुरम (ओएमआर) इलाके में स्थित 12 आईटी कंपनियों ने अपने 5 हजार कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के लिए कहा है. कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपनी सुविधा के मुताबिक कहीं से भी काम कर सकते हैं. दरअसल कार्यालयों में जलसंकट के चलते यह आदेश जारी किया गया है.

















