googleNewsNext

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के 30 स्टूडेंट्स ने यूएसएस जॉन मुर्था का दौरा किया

By ज्ञानेश चौहान | Published: June 14, 2019 06:08 PM2019-06-14T18:08:44+5:302019-06-14T18:08:44+5:30

विशाखापत्तनम के सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वीमेन के 30 से अधिक छात्रों ने USS John P Murtha का दौरा किया। छात्र अमेरिकी वाणिज्य दूतावास जनरल द्वारा अंग्रेजी एक्सेस माइक्रोसिस्टीशिप प्रोग्राम के लाभार्थी हैं। कार्यक्रम के तहत टैलेंटेड और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाती है। यूएसएस जॉन पी मुर्था मंगलवार को चार दिवसीय बंदरगाह यात्रा के लिए विशाखापत्तनम पहुंचा। कैप्टन केविन लेन की कमान वाला यह जहाज यूएस नेवी के बॉक्सर एम्फीबियस रेडी ग्रुप का है। यह जहाज 14 जून को विशाखापत्तनम से रवाना होते हुए आईएनएस रणविजय के साथ एक पैसेज एक्सरसाइज़ भी करेगा।

टॅग्स :विसखापट्नम ईस्टविशाखापत्तनमvisakhapatnam-east-acvisakhapatnam-pc