Hate Speech विवाद पर Facebook की बड़ी कार्रवाई, BJP MLA T Raja Singh पर लगाया बैन
By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 3, 2020 15:35 IST2020-09-03T15:35:08+5:302020-09-03T15:35:08+5:30
फेसबुक ने बीजेपी नेता टी राजा सिंह पर बैन कर दिया है। ये कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब भारत में हेट स्पीच पर फेसबुक-बीजेपी लिंक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर फेसबुक की पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोपों पर बीजेपी नेता को बैन किया गया है। इसकी जानकारी फेसबुक के एक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में दी गई। फेसबुक की ओर से कहा गया, 'हमने राजा को हमारी नीति के उल्लंघन के लिए बैन किया है जिसमें हिंसा और नफरत को भड़काना या उसमें शामिल होने जैसे कार्य शामिल हैं।'

















