googleNewsNext

सियासी गलियारों से गायब हैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, Quarantine की आशंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2020 11:22 IST2020-06-11T11:22:34+5:302020-06-11T11:22:34+5:30

बीते कुछ दिनों से बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा न तो पार्टी मुख्यालय में नजर आ रहे हैं और न ही बाहर दूसरे कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं. राजनीतिक गतिविधियों को लेकर नड्डा की निष्क्रियता लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रही है. नड्डा को पिछली बार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तब देखा गया था जब उन्होंने अपने आवास में एक पौधा रोपने का वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ पौधा लगाते हुए नजर आए थे. दिलचस्प बात है कि नड्डा 5 जून के बाद से सोशल मीडिया में भी सक्रिय नहीं हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों से अपना ट्विटर हैंडल भी इस्तेमाल नहीं किया. सामान्य तौर पर वह ट्विटर में हर समय सक्रिय रहते हैं और रोजाना किसी मुद्दे पर या तो स्वयं ट्वीट करते हैं अथवा किसी के दूसरे के ट्वीट पर कमेंट करते हैं. पार्टी के भीतरखाने से खबर है कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने स्वयं को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं की गई है और इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने के लिए भी तैयार नहीं है.

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डाअमित शाहकोरोना वायरसBharatiya Janata Party (BJP)jp naddaAmit ShahCoronavirus