googleNewsNext

Maharashtra CM Uddhav Thackrey की चेतावनी- नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ेगा Lockdown

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 11, 2020 09:00 AM2020-06-11T09:00:27+5:302020-06-11T09:00:27+5:30

पाबंदियों में ढील के साथ सड़कों पर बढ़ी भीड़ से नाराज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को चेताया कि कोविड-19 महामारी का खतरा अब भी बरकरार है, यह टला नहीं है. उन्होंने सख्त लहज में कहा, ''अगर दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं किया जाता, तो लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है.''

बता दें कि लॉकडाउन का मौजूदा चरण 30 जून को समाप्त होगा. उद्धव ने कहा कि बढ़ते संक्रमण पर काबू में पाने के लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन जरूरी है और इसी में सबकी भलाई निहित है. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि आपकी अच्छी सेहत के लिए बाहर जाकर शारीरिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है, न कि इसे खराब करने के लिए.

अगर ऐसा ही होता रहा तो लॉकडाउन को जारी रखना पड़ेगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग नियमों का पालन करते रहेंगे, क्योंकि इन्हीं उपायों से हम स्वयं और परिजनों को संक्रमण से बचा सकते हैं. उद्धव ने जरूरी सामानों की आपूर्ति में लगे कर्मचारियों की आवाजाही के लिए मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग भी की.

टॅग्स :महाराष्ट्रमहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरेMaharashtraCoronavirus in MaharashtraUddhav Thackeray