Bihar Board 12th Result 2021: ऑटो ड्राइवर की बेटी kalpna kumari कैसे बनी Inter Science Topper, जानें Success Strory
By गुणातीत ओझा | Updated: March 28, 2021 13:35 IST2021-03-28T13:34:28+5:302021-03-28T13:35:13+5:30
Bihar Board 12th Result
ऑटो चलाने वाली की बेटी ने कर दिया कमाल
Bihar Board 12th Result 2021: हुनर, मेहनत, प्रतिभा.. ये ऐसे शब्द हैं.. जो पहचान के मोहताज नहीं होते। दिल-दिमाग से किसी भी कार्य के लिए के प्रति लगन जाया नहीं जाती। जज्बा हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी आसान हो जाता है। इसे सच कर दिखाया है बिहार में एक मामूली से परिवार की बेटी ने। हम बात कर रहे हैं ऑटो चलाने वाले की बेटी कल्पना कुमारी के बारे में। कल्पना ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में पूरे सूबे में टॉप फोर में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

















