googleNewsNext

Coronavirus India Update: 24 घंटे में करीब 63 हजार नए केस, मौत के मामलों ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ा

By गुणातीत ओझा | Published: March 28, 2021 12:57 PM2021-03-28T12:57:36+5:302021-03-28T12:58:21+5:30

कोरोना से बढ़ने लगा मौत का आंकड़ा
हर 1 इंसान को बरतनी होगी सावधानी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर जोर पकड़ रही है। हर दिन आ रहे आंकड़े डराने लगे हैं।आज की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार 7 सौ 14 केस सामने आए हैं।  इस दौरान कुल 312 लोगों की मौत हुई है। मौत का ये आंकड़ा इस साल में सबसे अधिक है। इसके साथ ही देशभर में कोविड के मामलों की संख्या  1 करोड़ 19 लाख 71 हजार 6 सौ 24 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 28 हजार 7 सौ 39 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इधर कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 4 लाख 86 हजार 310 पर हैं। और देशभर में अबतक 1 लाख 61 हजार 5 सौ 52 लोगों की जान जा चुकी है।
 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाCoronavirusCoronavirus in India