googleNewsNext

8 दिन से पैदल चल रहे प्रवासी मज़दूर बालकृष्ण की कहानी, महाराष्ट्र से जौनपुर जाना है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2020 22:04 IST2020-05-12T22:04:02+5:302020-05-12T22:04:29+5:30

 

महाराष्ट्र से पैदल चले आ रहे बालकृष्ण हैंडलूम कामगार हैं. कहते हैं कि भिवंडी से पैदल आ रहा हूं, मुझे जौनपुर जाना है. हम लोगों को चलते चलते हुए आज 8-9 दिन हो गए हैं. जब तक पैसा था तब तक खाना खाया, जब मरने वाले हालात हो गये तो पैदल चल दिए. कहते हैं कि रास्ते में बच्चे को देखकर लोग थोड़ा बहुत कुछ खाने को देते थे.

टॅग्स :प्रवासी मजदूरकोरोना वायरस लॉकडाउनमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनाMigrant labourCoronavirus LockdownCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in IndiaCoronavirus in Uttar Pradesh