googleNewsNext

लॉकडाउन 4 भी होगा, आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज-पीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2020 10:15 PM2020-05-12T22:15:17+5:302020-05-12T22:15:17+5:30

 

पीएम ने कोरोना संकट से देश की इकोनॉमी को बचाने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया. पीएम ने कहा कि ये 20 लाख करोड़ का पैकेज 2020 में भारत को आत्मनिर्भर करेगा. ये पैकज आत्मनिर्भर भारत की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. पीएम ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़े जो आर्थिक पैकेज घोषित किए हैं और आज के पैकेज को जोड़ दें तो पूरा पैकेज 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है.

 एक्पर्ट बताते हैं कोरोना लंबे संमय तक हमारे जीवन का हिस्सा रहेगा. हम मास्क पहनेंगे, दो गज दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्य से दूर नहीं होंगे. लॉकडाउन 4 पूरी तरह नये रंग रुप नये नियमों वाला होगा. राज्यों से मिले सुझावों के अनुरुप लॉकडाउन 4 से जुड़े सुझाव 18 मई से पहले दे दिए जाएगें.

 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइकॉनोमीकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस इंडियानिर्मला सीतारमणअमित शाहNarendra ModieconomyCoronavirus LockdownCoronavirus HotspotsCoronavirus in Indianirmala sitharamanAmit Shah