googleNewsNext

औरंगाबाद ट्रेन हादसे में बाल बाल बचे मज़दूरों के साथी ने सुनाया पूरा किस्सा, बोला मैंने आवाज़ लगाई थी लेकिन..

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2020 12:43 IST2020-05-09T12:43:10+5:302020-05-09T12:43:10+5:30

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 16 मजदूरों की मौत हो गयी थी. घटना में बाल-बाल बचे एक मजदूर धीरेंद्र उस खौफनाक मंज़र को याद करते हुए कहते हैं कि रेल पटरियों पर बैठे अपने साथियों को मैंने आवाज लगाई थी. वो उन्हें आने वाली ट्रेन से सावधान करना चाहते थे. लेकिन नाकाम रहे, वो अपने साथियों को बचा नहीं पाएं. औरंगाबाद ट्रेन से कटकर 16 श्रमिकों की मौत हो गयी. इन्ही के साथी धीरेंद्र याद करते हैं कि मैंने उन्हें अलर्ट करने की कोशिश की थी लेकिन तब तक पलक झपकते ही ट्रेन गुजर चुकी थी. 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनप्रवासी मजदूरऔरंगाबादरेल हादसामहाराष्ट्र में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाCoronavirus LockdownMigrant labourAurangabadTrain AccidentCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in Madhya Pradesh