googleNewsNext

इस गाड़ी से जाएगा भारत रत्न अटल बिहारी का शव

By स्वाति सिंह | Updated: August 17, 2018 13:01 IST2018-08-17T13:01:37+5:302018-08-17T13:01:37+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न'  अटल बिहारी वाजपेयी  क�..

पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। वाजपेयी जी के शव यात्रा को तोप गाड़ी यानि गन कैरेज में निकाली जा रही है। तोप गाड़ी एक विशेष तरह की सेना की गाड़ी है, जिसमें 15-हंडरवेट सैनिक हथियार-गाड़ी का एक खुला फ्रेम तैयार किया जाता है। ताकि खुली अर्थी पर रखा हुआ शव सभी को दिख सके। इसके बाद इस गाड़ी को सेना की घोड़ा गाड़ी खींचती है।

टॅग्स :अटल बिहारी वाजपेयीAtal Bihari Vajpayee