googleNewsNext

Antilia Case में नया मोड़, Sachin Vaze फर्जी आईडी के साथ फाइव स्टार होटल में क्यों रुके थे?

By गुणातीत ओझा | Updated: March 23, 2021 15:15 IST2021-03-23T15:14:12+5:302021-03-23T15:15:09+5:30

Antilia-Sachin Vaze Case:मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फटकों से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए की जांच जारी है। मामले में हर दिन चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उस फाइव स्टार होटल में छानबीन की जहां निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे कुछ दिन पहले ठहरे थे। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि एक टीम ने नरीमन पॉइंट के ट्राइडेंट होटल के एक कमरे में तलाशी ली, जहां वाझे 16 फरवरी से 20 फरवरी तक ठहरे थे। वाझे ने कथित तौर पर एक जाली आधार कार्ड के साथ होटल का कमरा बुक किया था, जिसमें फर्जी नाम से उनकी तस्वीर थी।

टॅग्स :सचिन वाझेमुकेश अंबानीपरमबीर सिंहशिव सेनाअनिल देशमुखSachin Vazemukesh ambaniParam Bir SinghShiv SenaAnil Deshmukh