googleNewsNext

Covishield Vaccine की दूसरी डोज अब डेढ़ से 2 महीने में लगेगी, जानें क्यों बढ़ गया अंतराल

By गुणातीत ओझा | Published: March 22, 2021 05:30 PM2021-03-22T17:30:39+5:302021-03-22T17:31:18+5:30

कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर बड़ा फैसला

देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बीच केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर अहम फैसला लिया है। सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज से कम से कम 6-8 सप्ताह के बाद लगाने के लिए कहा है। यह फैसला सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन पर ही लागू होगा, जबकि को-वैक्सीन की दूसरी डोज पहले जैसे ही तय समय-सीमा के अंतराल पर ही लगाई जाएगी। केंद्र सरकार ने कहा है कि नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) और एक्सपर्ट ग्रुप के फैसले के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोवाक्सिनcoronavirus vaccineCovaxin