Ayodhya Ram Mandir शिलान्यास के लिए आडवाणी और जोशी से संपर्क नहीं, बाकी मेहमानों को निमंत्रण पहुंचे
By नितिन अग्रवाल | Updated: August 3, 2020 08:51 IST2020-08-03T08:51:37+5:302020-08-03T08:51:37+5:30
भाजपा के मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी राममंदिर शिलान्यास के लिए अयोध्या जाने पर अब भी संशय बना हुआ है क्योंकि दोनों नेताओं से अब तक किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं साधा गया है. मंदिर के लिए लंबा संघर्ष करने और देश भर में उसके लिए आंदोलन खड़ा करने वाले दोनों प्रमुख नेताओं को 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी उपस्थिति की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

















