googleNewsNext

नीतीश कुमार सरकार के विभागों का बंटवारा, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2020 16:31 IST2020-11-17T15:29:30+5:302020-11-17T16:31:20+5:30

Nitish Kumar ने कल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इस चुनाव में राजद और भाजपा के बाद तीसरे स्थान पर रही।

बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग, सामान्य प्रशासन और निगरानी अपने पास रखा है। नीतीश कैबिनेट में शामिल उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को वित्त मंत्री बनाया गया है. वित्त के अलावा उन्हें वाणिज्य और वन पर्यावरण विभाग का भी प्रभार दिया गया है। जबकि जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। नीतीश के खास अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं समाज कल्‍याण विभाग दिया गया है. मेवालाल चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं, उन्‍हें शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहार विधान सभा चुनाव 2020भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूNitish KumarBihar Assembly Election 2020Bharatiya Janata Party (BJP)JDU