googleNewsNext

बराक ओबामा की किताब 'A Promised Land' में महात्मा गांधी को लेकर क्या कहा गया है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2020 05:20 PM2020-11-17T17:20:34+5:302020-11-17T17:23:28+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब 'अ प्रोमिस्ड लैंड' बाजार में आ गई है। इस किताब के दो भाग हैं, इसमें से पहला भाग मंगलवार यानी 17 नवंबर को दुनियाभर में जारी हुआ। राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के जिक्र से अलग बराक ओबामा की इस किताब का एक और भारतीय कनेक्शन भी है, जिसमें वे विस्तार से बताते हैं कि क्यों भारत के प्रति उनके मन में हमेशा एक आकर्षण रहा। ओबामा के अनुसार दरअसल, इसकी वजह महात्मा गांधी हैं। बराक ओबामा ने इस किताब में लिखा है कि भारत के प्रति उनके आकर्षण की प्रमुख वजह महात्मा गांधी हैं, जिनका ‘ब्रिटिश शासन के खिलाफ सफल अहिंसक आंदोलन दूसरे तिरस्कृत और हाशिए पर पहुंच गए लोगों के लिए एक उम्मीद की रोशनी बन गया’। ओबामा ने हालांकि अपनी किताब में इस बात पर खेद जताया है कि गांधी जाति व्यवस्था पर सफलतापूर्वक ध्यान देने या धर्म के आधार पर देश के विभाजन को रोकने में असमर्थ रहे।

टॅग्स :बराक ओबामामहात्मा गाँधीBarack ObamaMahatma Gandhi