BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती पटाखे से झुलसी, इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Dr Rita Bahuguna Joshi) की 6 साल की पोती 'किया' की पटाखे से जलने से मौत हो गई है. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की छह वर्षीय बच्ची दिवाली के दिन पटाखा जलाते समय जल गई थी।
2020-11-17 14:42:35